England Chose to bat first against England at Edgbaston ground in First Test Match. England has registered 12 wins in 16 matches against Asian Teams. India has lose their five out of six test matches. Virat Kohli is playing their first test match as captain and Player on this ground. So, Indian Skipper has chance to create history.
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. एजबेस्टन के मैदान पर ये पहला मैच खेला जा रहा है. कुल मिलाकर ये सातवाँ मौका है. जब भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं, कोहली की कप्तानी में भारत यहाँ पहला मैच खेल रहा है. टीम पर काफी दबाव है. क्योंकि यहाँ इस मैदान में टीम इंडिया ने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है. भारत और इंग्लैंड के बीच छह टेस्ट मैच हुए हैं. जिसमें पांच मैच टीम इंडिया ने हारी है. तो वहीं एक मैच परिणामरहित रहा है. खैर, ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के ही नाम नहीं है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एजबेस्टन के मैदान पर अब तक 16 टेस्ट मैच एशियाई टीम ने खेले हैं. और यहाँ किसी भी एशियाई टीम ने जीत हासिल नहीं की है.